---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिहार का बजट कैसा हो, इसको लेकर हम विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं। इसे सीरिज के रूप में आज से प्रकाशित कर रहे हैं। इस कड़ी की शुरुआत हमने वाल्कीकिनगर से विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह से की। उन्होंने बजट की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बजट में लोक कल्याण को प्राथमिकता देती है। जनता के हितों को प्राथमिकता देती है। अगले बजट में फिर से इन विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर का बड़ा हिस्सा बाढ़ प्रभावित रहा है। इससे जनजीवन प्रभावित होता है। इस कारण बजट में बाढ़ से बचाव की योजनाओं पर भी फोकस किया जाना चाहिए। धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि सत्र के दौरान भी अपने इलाके की समस्याओं के समाधान की पहल करेंगे और इन मुद्दों को उठाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें