बिहार : एक दिवसीय नशा उन्मूलन कार्यशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

बिहार : एक दिवसीय नशा उन्मूलन कार्यशाला

Awateness-programme-bihar
बरारी। नेहरू युवा केंद्र कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के  तत्वावधान में एक दिवसीय नशा उन्मूलन कार्यशाला कार्यक्रम बरारी प्रखंड के मधुबनी गांव में हंस एंड भवानी कोचिंग सेंटर में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय मुद्दे पर आधारित विषय के तहत नशा उन्मूलन कार्यशाला आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से नेहरु युवा केंद्र के  लेखापाल एवं सहायक सज्जाद अंसारी , हंस एंड भवानी कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल चंद्र किशोर तिवारी, यूथ पावर के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर यूथ पावर के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने कहा कि हम लोगों के संयुक्त प्रयास एवं शराबबंदी व नशा मुक्ति अभियान से पूरे राज्य के वातावरण में सकारात्मक बदलाव हुआ है.जिससे सामाजिक वातावरण भी पहले से सुंदर बना है.वहीं अब देखा जा रहा है कि घरेलू हिंसा व अन्य दुर्घटनाओं में  व्यापक कमी आई है और तो और लोगों के रहन-सहन के स्तर में सुधार एवं परिवारों में खुशहाली आ गयी है. आगे उन्होंने कहा कि नशा ने केवल नशा पीड़ित व्यक्ति के व्यक्तित्व का ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है, इसलिए हम सबको यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि नशा मुक्त बिहार ही नहीं बल्कि नशा मुक्त देश का निर्माण करने में अहम योगदान निभानी चाहिए. इस अवसर पर हंस एंड भवानी कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल चंद्र किशोर तिवारी ने कहा कि आज से हम सभी अपने अपने परिवार, रिश्तेदारों, व दोस्तों के यहां पर अगर नशे का सेवन होता होगा, तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देने की अपील की ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दें.आगे उन्होंने कहा कि ऐसा करके आम लोगो को जागरूक भी करते हैं व कुशल नागरिक होने का परिचय भी देते हैं.उन्होंने कहा कि अगर छात्र-छात्राओं को भी नशे की लत है, तो उन्हें समझाने का प्रयास करें. मौके पर रंजन शर्मा ने स्वच्छ देश वह राष्ट्र का निर्माण करनेके लिए अधिक से अधिक लोगों को नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाने का प्रयास करने की बात की. कार्यक्रम के मंच संचालक बरारी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नीतू दास एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि कुमार यादव ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तार से युवाओं को जानकारी दिया और शराब की लत कैसे छूटे उसके बारे में बताया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: