बिहार : मांझी ने नीतीश-तेजस्वी से मांगा ‘हिस्सा’, बेटे के लिए सीएम पद का डिमांड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

demo-image

बिहार : मांझी ने नीतीश-तेजस्वी से मांगा ‘हिस्सा’, बेटे के लिए सीएम पद का डिमांड

6d180ab2daf6b6e1005307309e1b1f75
पटना : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में नया धमाका कर अपने बेटे के लिए सीएम पद की डिमांड कर डाली है। सामाजिक न्याय वाली महागठबंधन सरकार में उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब मांझी ने अपना ‘हिस्सा’ मांग नीतीश—तेजस्वी को भारी टेंशन में डाल दिया। मांझी आजकर नीतीश कुमार की देखादेखी गरीब संपर्क यात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान अरवल में उन्होंने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया। नीतीश की समाधान यात्रा के जवाब में गरीब संपर्क यात्रा पर निकले मांझी ने अरवल में नीतीश—तेजस्वी से अपने बेटे संतोष मांझी को बिहार का सीएम बनाने की मांग करते हुए कहा कि सामाजिक न्याया की सरकारें तो बिहार में बनीं लेकिन दलितों को आज तक प्रतिनिधत्व नहीं दिया गया। इस तरह उन्होंने अपने बेटे को सीएम बनाने की मांग रख महागठबंधन के प्रमुख नेताओं को भारी टेंशन में ला दिया। मांझी ने कहा कि हमारे समाज के लोगों करे प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा तब उनका उत्थान कैसे होगा। 75 वर्षों में कई सरकारें आईं—गईं। लेकिन हमारे लोग सत्ता शीर्ष पर नहीं आये। सिफ 9 महीने के लिए मैं सीएम बना, लेकिन वह भी बर्दाश्त नहीं हुआ। इसीलिए अपने बेटे संतोष का नाम सीएम पद के लिए आगे करता हूं। मुख्यमंत्री के लिए बहुतोंं का नाम आता है। इन लोगोंं को संतोष पढ़ा सकता है। वह पढ़ा लिखा है और भुइयां जाति से आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *