मधुबनी : मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, प्रशासन चाक चौबंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

मधुबनी : मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, प्रशासन चाक चौबंद

  • जिले में कदाचारमुक्त एवम शांतिपूर्ण वातावरण में मैट्रिक परीक्षा के आयोजन को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश। पर्याप्त संख्या में तेज तर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की हुई प्रतिनियुक्ति।
  • परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधी में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा होगी लागू। डीएम-एसपी स्वयं परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर लेंगे जायजा। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की रहेगी पैनी नजर।

Madhubani-dm
मधुबनी, जिला  अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का जिले में कदाचारमुक्त एवम शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर  पर्याप्त संख्या में तेज तर्रार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 (मैट्रिक) 14 फरवरी 2023 से शुरू होकर 22 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी। इसके सफल आयोजन के लिए सदर अनुमंडल के अंतर्गत 28, बेनीपट्टी अनुमंडल के अंतर्गत 06, जयनगर अनुमंडल अंतर्गत 05, झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत 16 एवं फुलपरास अनुमंडल अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों से संबंधित केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताते चलें कि प्रथम पाली में परीक्षा का आरंभ पूर्वाहन 9:30 बजे से तथा द्वितीय पाली में परीक्षा का प्रारंभ अपराहन 1:45 से होगा।  जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए आवागमन के दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई ना हो, इसके लिए विशेष रुप से ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधी में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा  लागू होगी।डीएम-एसपी स्वयं परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर  परीक्षा का जायजा लेंगे। डीएम ने परीक्षा के दैरान सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: