मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित विधुत आपूर्ति प्रसाखा बिस्फी के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर, एमआरसी एवं राजस्व संग्रहण कार्यकर्ता के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिस्फी के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने किया। इस मौके पर राजस्व वसूली पर गहन विचार-विमर्श किया। इस मौके पर जेई पंकज कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए बड़े पैमाने पर बिजली बिल की वसूली की जाएगी, इसको लेकर विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने मौके पर कहा कि फरवरी और मार्च में राजस्व संग्रहण को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो हजार से उपर बिल बकाया रखने वाले सभी उपभोगता को चिन्हित कर लिया गया है। सभी को नोटिस भी दे दिया गया है, साथ ही प्रचार गाड़ी के माध्यम से पुरे क्षेत्र में माइकिंग भी कराई जा रही है। यदि फिर भी बकाया राशि का भुगतान नही किया जाता है, तो बाध्य होकर विधुत संबंध विच्छेदन कर दी जाएगी। साथ ही टोका फसा कर बिजली उपयोग करने वाले उपभोगता के खिलाफ एफआईआर भी की जा रही है। इस बैठक में सुपरवाइजर रविशंकर कुमार, मनीष मिश्रा, अनिमेष झा, रामकुमार, शमशाद अनवर, बॉबी कुमार, सनाउल्लाह, पवन कुमार, नवोनाथ, वसीम अहमद, भागीरथ कुमार, बबलू कुमार, पप्पू कुमार, आरिफ, राधे शर्मा के साथ सभी एमआरसी मौजूद थे।
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
मधुबनी : सुपरवाइजर,एमआरसी एवं राजस्व संग्रहण कार्यकर्ता के साथ विशेष बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें