- आज 25 फरवरी को पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली
- कल रविवार 26 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे अंतिम क्रियाकलाप
पटना. विख्यात कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में जोसेफ रेजिस डिकोस्टा कार्यरत थे.यहां पर इन्क्वायरी में थे. हेलो, कहने वाले जोसेफ इन्क्वायरी से रिटायर होने के बाद द्वितीय पारी में 'मे आई हेल्प यू'डेस्क पर बैठने लगे. बता दें कि पहले जोसेफ रेजिस डिकोस्टा दुजरा पटना में रहते थे.इस बीच सरकारी टीचर तरेसा से विवाह किए.दीघा- आशियाना रोड के किनारे भव्य भवन बनाकर रहने लगे. बीमार पड़ने पर जोसेफ रेजिस डिकोस्टा को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.आज इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिए.वे 78 साल के थे.जानलेवा कैंसर रोग से पीड़ित थे.इस समय पार्थिव शरीर को पारस अस्पताल में ही रखा गया है.उक्त अस्पतास से पार्थिव शरीर को रविवार को प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में लाया जाएगा. बता दें कि प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के रक्षक व कुर्जी पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर पायस माइकल ओस्ता शनिवार की शाम पारस अस्पताल जाकर अंतमलन संस्कार से पुष्ट किये थे. कल रविवार 26 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे अंतिम क्रियाकलाप होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें