पटना, इण्टर की परीक्षा स्तर पर परीक्षार्थियों की Frisking तीन स्तर पर दण्डाधिकारी (Magistrate) की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०वी० एव वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति परीक्षार्थियों को Electronic watch, Smart watch अथवा Magnetic watch पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने पर प्रतिबंध, सभी विषयों में 10 सेट में प्रश्न पत्र, परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध आदि व्यवस्थाओं के बीच इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 राज्य के 38 जिलों के 1,464 परीक्षा केन्द्रों पर 6,36,432 छात्राओं एवं 6.81,795 छात्रों सहित कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थियों के लिए कल दिनांक 01.02.2023 से प्रारंभ होगी। श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं कड़ाई के साथ परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए समिति संकल्पित है और इसी उद्देश्य से सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी आवश्यक निदेश दिये जा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा संचालन के क्रम में समिति के सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। साथ ही परीक्षा के आयोजन के संबंध में राज्य सरकार की Zero Tolerance की नीति पर अमल करते हुए परीक्षा की पवित्रता (Sanctity) हर हाल में सुनिश्चित करने हेतु भी निदेश दिया गया है। निदेश दिया गया है कि सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर स्वयं भ्रमणशील रहेंगे और साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहने का निदेश देंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति यथा- जोनल, सब जोनल तथा सुपर जोनल स्तर पर की गई है। साथ ही, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल / पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। 5. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को Electronic watch, Smart watch अथवा Magnetic watch पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करना वर्जित किया गया है। फिर भी इसे पहनकर यदि परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे तो इसे कदाचार का मामला मानते हुए उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
आज से इंटर परीक्षा, परीक्षार्थी के लिए यह गाइडलाइन जानना जरूरी
आज से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए पूरे बिहार में 1464 परीक्षा केंद्र बनाया गया. इस बार परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए कई निर्देश जारी किया है, जो परीक्षार्थियों को जानना जरूरी है. इस बार परीक्षा में कई नियम ऐसे हैं, जो पहली बार लागू होगा. दो पालियों में परीक्षा होगी, पहली पाली 9:30 से 12:45 और दूसरी 1:45 से लेकर 5:00 होगी. परीक्षार्थी को परीक्षआ शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाना है. ज्यादा लेट होने पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक प्रवेश दिया जा सकता है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 06122232257,06122232227 पर संपर्क कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें