नई दिल्ली, इस्लाम को हरा आतंक और ईसाई को सफेद आतंक बताकर विवादों में रहीं एडवोकेट लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाने का विरोध शुरू हो गया है. सीनियर एडवोकेट राजू रामचंद्रन ने गौरी की नियुक्ति के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई. CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने पहले 10 फरवरी को मामले पर सुनवाई करने की बात कही थी, लेकिन एडवोकेट राजू के अनुरोध पर कोर्ट 7 फरवरी यानी कल सुनवाई करेगी. एडवोकेट लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी को आज ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से मद्रास हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जैसे ही राष्ट्रपति के पास गौरी के नाम की सिफारिश भेजी, मद्रास हाईकोर्ट के वकीलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. 22 वकीलों ने कॉलेजियम और राष्ट्रपति को लेटर लिखकर उन्हें जज न बनाने की मांग की थी. वकीलों का कहना था कि गौरी भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव हैं. उन्हें जज बनाने से न्यायपालिका की स्वतंत्रता प्रभावित हो सकती है. इसके साथ ही वकीलों ने लेटर में गौरी के विवादित बयानों का भी जिक्र किया।।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023
सुप्रीम कोर्ट में पड़ी याचिका कि भाजपा नेता कैसे बनीं हाई कोर्ट की जज?
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें