मधेपुरा , 22 फरवरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना तथा भागलपुर द्वारा मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन समारोह में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस प्रकार की प्रदर्शनी को दूर-दराज के क्षेत्रों में लगाया जाना सराहनीय है। इससे आम जनता को हमारे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को और अधिक बेहतर रूप में जानने का अवसर मिलता है। उन्होने मधेपुरा जिले के अन्य प्रखंडों में इस प्रकार के आयोजन का सुझाव दिया। प्रत्येक दिन की तरह आज भी मेला परिसर में आए देश के विभिन्न राज्यों से आई आम जनता द्वारा फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा आजादी के भूले बिसरे नायकों की कहानी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण राष्ट्रपिता गांधी जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ भीमराव अंबेडकर तथा सरदार पटेल के दुर्लभ चित्र रहे हैं। इसके साथ ही बिहार के गुमनाम व स्थानीय सेनानियों एवं भूले बिसरे नायकों को भी दिखाया जा गया। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए हैं। फोटो प्रदर्शनी में प्रतिदिन की भांति आज भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्व कार्यक्रम के रूप में सिंहेश्वर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल ले छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रगति झा को प्रथम, दीपिका को द्वितीय, शिल्पी कुमारी को तृतीय तथा प्रियांशु राज को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के विभागीय कलाकारों एवं पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा जाट जट्टिन तथा डोमकच लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का संदेश दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शकों ने विशेष रुचि दिखाई। कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों के बीच आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सफल प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा व भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा तथा राजा आलम सहित सीबीसी भागलपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023
मधेपुरा : अमृत महोत्सव के तहत पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें