जन सुराज पदयात्रा के 127वें दिन की शुरुआत थावे प्रखंड अंतर्गत एकडेरवा पंचायत के बरगछिया ग्राम स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ बरगछिया गांव से निकले। आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के एकडेरवा, रामचंद्रपुर, धतिवाना, फुलगनी पंचायत होते हुए सीवान जिले में प्रवेश कर जाएगी, यहां से लकरी दरगाह पंचायत होते हुए बरहरिया प्रखंड के कैलगढ़ पंचायत स्थित कैलगढ़ उच्च विद्यालय के पास रात्री विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत अबतक पदयात्रा के माध्यम से अबतक 1500 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिमी चंपारण में पदयात्रा हुई, शिवहर में उन्होंने 180 किमी से अधिक की पदयात्रा की और पूर्वी चंपारण में करीब 560 किमी की पदयात्रा पूरी करते हुए, गोपालगंज में अबतक 225 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं। प्रशांत किशोर सीवान में 25 से 30 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाएंगे। आज दिन भर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 2 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 6 पंचायत के 6 गांव से गुजरते हुए 9.9 किमी की पदयात्रा तय करेंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे।
रविवार, 5 फ़रवरी 2023
बिहार : आज गोपालगंज से निकलकर सीवान प्रवेश करेंगे प्रशांत किशोर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें