- पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
- स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
मधेपुरा, 18 फरवरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना तथा भागलपुर द्वारा आज 18 फरवरी को मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार, मधेपुरा के जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, सिंहेश्वर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पूनम देवी, सिंहेश्वर के प्रखंड प्रमुख मोहम्मद इश्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश कुमार यादव, सिंहेश्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, समाजसेवी हरेंद्र मंडल, राजेश रत्न, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार, अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, आकाशवाणी के संवाददाता मनीष वत्स मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि सिंहेश्वर के इस पावन धरती पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह फोटो प्रदर्शनी बेहद सुंदर और आकर्षक है। उन्होंने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में आजादी के महापुरुषों की दुर्लभ तस्वीर लगाई गई है, जो मेला का मान बढ़ाने वाली है। उन्होंने स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में आकर अवलोकन करने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि यह एक शानदार फोटो प्रदर्शनी है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा के महान स्वतंत्रता सेनानी चूल्हा बाबू और कमलेश्वरी बाबू के बारे में भी फोटो प्रदर्शनी में बताया और दिखाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में मधेपुरा के जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित हुए तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसकी प्रशंसा की। कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को आम जनता के सामने लाना है । साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिंहेश्वर स्थान मेला परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में एक डिजिटल जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के बीते 8 सालों की उपलब्धियों, कार्यक्रमों एवं नीतियों के बारे में भी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति की गई। साथ ही मौके पर आमजनों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें जेपी यादव, प्रिंस कुमार, सुप्रिया शिवानी शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल से पूरे मेले परिसर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्काउट एंड गाइड के कैडेट शामिल थे। जागरूकता रैली को स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का संचालन केंद्रीय संचार विभाग भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम एवं स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीबीसी पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने किया। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम भी मौजूद थे। 18 से 22 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें