---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
सारण जिले के एकमा से विधायक हैं श्रीकांत यादव। वे कहते हैं कि बजट में मध्यमवर्ग के हितों को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। राजद गरीबों की पार्टी है, समाज के वंचित तबकों की पार्टी है। उनकी जरूरतों को पार्टी अच्छी तरह जानती है। सरकार इसका ख्याल रखेगी। वे कहते हैं कि सरकार की प्राथमिकता बिहार का समग्र विकास करना है। बजट में इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। वे कहते हैं कि सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे। विभागवार बहस के दौरान अपना पक्ष रखेंगे, ताकि जनहित के मुद्दों को तरजीह मिल सके। श्रीकांत यादव कहते हैं कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका प्रतिबिंब भी बजट में दिखेगा, यही अपेक्षा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें