झंझारपुर/मधुबनी, स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम में चल रही मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति व बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त झंझारपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में जयनगर की टीम ने झंझारपुर की टीम को 5 विकेट से हराया। शनिवार को खेले गए मैच में झंझारपुर टीम के कप्तान नीतीश झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाया। अंकित 4 रन, नीरज 1 रन, लक्ष्मण 13 रन, आदित्य राज 54 रन, केशव 15 रन, राम 7 रन, चन्दन सिंह 7 रन और प्रियांशु नाबाद 8 रन बनाया। जयनगर टीम के गेंदवाज प्रभात चन्द्रा 3 विकेट, आदित्य सेतु और तेजस्वी यादव ने 2-2 विकेट और अमन झा ने 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए जयनगर की टीम 20.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए 125 रन बनाकर मैच जीत लिया।कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर 19 रन, राजू 6 रन, अंकित मिश्रा 28 रन, अमन झा नाबाद 28 रन, आदित्य सेतु 15 रन और प्रभात चन्द्रा नाबाद 18 रन बनाया। झंझारपुर टीम के गेंदवाज दिनेश, आदित्य राज, केशव और कप्तान नीतीश झा ने 1- 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, वी कुमार, स्कोरर और कॉमेंटेटर मुन्ना जी व राजा कुमार राज थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जयनगर टीम के प्रभात चन्द्रा को मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण के हाथों प्रदान किया गया। टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि रबिबार को छुट्टी का दिन है। सोमवार को मैच खेला जायेगा। मौके पर सुभाष केजरीवाल, सुशील सिंह, रमेश राय सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
मधुबनी : जयनगर की टीम ने झंझारपुर की टीम को 5 विकेट से हराया।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें