- अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जयनगर/मधुबनी, जयनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जयहिन्द सिनेमा जमीन के मामले में भारी मात्रा में रूपया के आवाजाही की सूचना कुछ अपराधकर्मीयों को प्राप्त हुआ था । उसी रूपया को लूट पाट करने के दृष्टीकोण से जयनगर बस स्टैण्ड में कई अपराधकर्मी उक्त तिथि को हथियार के साथ जमा हुए थे । उक्त जमावड़े की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर कुल दो देशी पिस्तौल एवं दो मोटर साईकिल के साथ कुल - 07 ( सात ) अपराधकर्मीयों को गठित धावा दल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था तथा जेल भेजा गया था । जबकि इस छापामारी में कुछ अपराधकर्मी भाग निकले थे । भागे अपराधकर्मीयों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही थी । इसी बीच जयनगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि विजय कुमार साहु उर्फ विजय साह पिता रामप्रित साह सा ० कोरहिया थाना जयनगर जिला मधुबनी अपने घर आया हुआ है तथा किसी अपराध को कारित करने के दृष्टीकोण से अन्य साथियों को जमा कर सकता है । प्राप्त उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के नेतृत्व में छापामारी दल गठन कर विजय कुमार साहु के घर छापामारी करते हुए विजय कुमार साहु को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा कई कांडों में प्रयुक्त दो मोबाईल उसके पास से बरामद किया गया । उक्त कांड में अभिषेक यादव एवं संजय सिघानिया दोनों सा ० कोरहिया थाना जयनगर जिला मधुबनी को माननीय न्यायालय से इस कांड में रिमांड पर लिया जा चुका है तथा शेष एक अभियुक्त नितिश यादव पिता राम कृपाल यादव सा ० कोरहिया थाना जयनगर जिला मधुबनी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है । विदित हो कि गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार साहु जयनगर तथा लदनियाँ थाना के कुल छः कांडों के वांछित अभियुक्त है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें