जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के कमला रोड स्थित मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय सभागार में सोमवार को जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जयनगर के कमला रोड स्थित मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय सभागार में सोमवार को जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर व संचालन महासचिव शम्भु गुप्ता ने किया। सम्मान समारोह में व्यवसायिक संगठन मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, मीना देवी, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, विनोद शर्मा, मंजूला देवी, राम अशीष साह, पत्रकार हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातून, मंगली देवी एवं नरेश राम को संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पाग व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जयनगर के लोगों ने बहुत कुछ सोंच कर एक बार पुनः कैलाश पासवान को मुख्य पार्षद बनाया है। कुछ तो बात है कि कैलाश पासवान ने चौथी बार न.पं. के मुख्य पार्षद पद पर विराजमान हुए हैं। आम जनता ने जात पात से उपर उठकर एक बार पुनः कैलाश पासवान को मौका दिया है। मैं पुनः नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद से मांग करतें हैं कि शहर में जल निकासी और जाम की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर पहल करें। उन्होंने जयनगर के कई समस्याओं से मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत विकास कार्य में नंबर वन होगा। उप मुख्य पार्षद ने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगों के संबोधित को सुना मैं अश्वासन देती हूं कि सिर्फ और सिर्फ विकास होगा। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, महासचिव शम्भु गुप्ता, राजेश गुप्ता, शीतल राउत, उद्धव कुंवर, शिवू महाजन, सुधीर गुप्ता, मनोज सिंहा, सुरज गुप्ता, मनीष जायसवाल, शंकर महासेठ, रौशन राय, दीपू साह, सुकदेव महतों, चूननू सिंह समेत अन्य ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रंजीत गुप्ता, अरविंद तिवारी, मो. निजाम, अनिल महतो, भरत शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी समेत अन्य ने अपनी विचार रखी।
सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मधुबनी : जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें