- कहा - पिछले दिन बिहार में एक नई पार्टी बनी है, यहां जो दल बनाते हैं, खुद से दल के नेता भी बन जाते हैं
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप गलत आदमी का चुनाव करेंगे तो आपको कोई नहीं बचा सकता है। संविधान में चुनाव के लिए 5 वर्ष का नियम है, तो वो नियम इसलिए बनाया गया है कि आप जिस पर भरोसा करके चुनते हैं यदि वो काम नहीं करता है तो उसको बदल सकें। लेकिन बिहार में पिछले 32 सालों मे रोटी को जिस तरह से पलटते हैं, उसी तरह लालू, नीतीश, लालू, नीतीश हो रहा है। फिर आप कहते हैं कि बिहार की दुर्दशा हो रखी है। आप मुझसे कहते है की दल बना लीजिए लेकिन हमारा कोई दल नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल एक नया दल बना है, उस दल के वो नेता हो गए हैं। जो लोग यहां दल बनाते हैं वो खुद उसके नेता बन जाते हैं और ये भी बता देते है कि मेरे बाद मेरा बेटा दल का नेता होगा। दल बनाने वाले बिहार की जनता से कहते हैं कि वो उनका झण्डा उठा कर चलें, ये दल नहीं है और नहीं कोई विकल्प है, ये केवल परिवार का शासन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें