गंगौर (हरलाखी) मधुबनी, स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति व बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त गंगौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल मैच में फुलपरास पैंथर्स की टीम ने जयनगर वुल्प्स की टीम कोरोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हराकर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मंगलवार को खेले गए मैच में जयनगर वुल्प्स टीम के कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया फुलपरास पैंथर्स की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट खोकर सम्मान जनक स्कोर 186 रन बनाया।राजीव राज 4 रन, दुलारचंद 52 रन, कप्तान प्रवीण मिश्रा 1 रन, शुभेन्दु 11 रन, कृष्णा 56 रन, शुभम मिश्रा 13 रन, आशुतोष नाबाद 1 रन और रंजन नाबाद 29 रन बनाया। जयनगर वुल्प्स टीम के गेंदवाज उज्ज्वल 2 विकेट, तेजस्वी यादव और कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर ने 1 - 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए जयनगर वुल्प्स की टीम 20.4 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर 7 रन, राजू 12 रन, सिद्धार्थ 4 रन, अंकित मिश्रा 6 रन, आदित्य सेतू 49 रन, राजकिशोर 7 रन, फिरोज 54 रन और गुलाब नाबाद 10 रन बनाया। फुलपरास पैंथर्स टीम के गेंदवाज अमरेन्द्र 3 विकेट, राजीव 2 विकेट, रंजन, आशुतोष और कृष्णा ने 1- 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, शंकर मेहता, अनिल यादव, स्कोरर मनीष राज, चन्दन महतो, कॉमेंटेटर आर जे शमीर आजाद, विजय ठाकुर थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा, वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य सेतू और वेस्ट कैच ऑफ द मैच पुरुस्कार तेजस्वी यादव को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर ने बताया कि बुधवार को दूसरा सेमीफाईनल मैच बेनीपट्टी बुल्स बनाम झंझारपुर टीम के बीच होगा। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव राघवेंद्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, व्रजेश मिश्रा, नवीन सिंह, डॉ वी के यादव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : फुलपरास पैंथर्स ने जयनगर वुल्प्स को 16 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
मधुबनी : फुलपरास पैंथर्स ने जयनगर वुल्प्स को 16 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें