पटना : बिहार की परिवहन मंत्री शिला मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘देवता’ बताते हुए कहा कि उन्होंने शराबबंदी कानून लाकर महिलाओं के लिए जो काम किया है उसके लिए उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वे महिलाओं के लिए ‘देवता’ की तरह हैं। मंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने मंत्री शिला मंडल की मौज लेते हुए कहा कि राज्य में शराब से मौतें हो रही हैं। अपराधी हत्याएं कर रहे हैं। उन्हें आप इंसान ही रहने दीजिए। भगवान मत बनाइए और अगर तुलना ही करना है तो यमराज से करें। बिहार सरकार की मंत्री ने अपने बयान में जहां नीतीश कुमार का महिमामंडन किया, वहीं विपक्ष पर लोगों को ठगने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मंत्री जी आप मुख्यमंत्री को भगवान नहीं इंसान ही रहने दीजिए। राज्य में शराबबंदी के नाम पर गरीब लोगों को जेल में ठूंसा गया है। जहरीली शराब से ना जाने कितने बच्चे अनाथ हुए हैं और कितनी महिलाएं विधवा हुईं। इन सबका हिसाब तो देना ही होगा।
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
बिहार : शीला मंडल ने नीतीश को देवता कहा, भाजपा ने उड़ाया मजाक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें