बिहार : बजट में दूरदृष्टि का अभाव : समीर कुमार महासेठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

बिहार : बजट में दूरदृष्टि का अभाव : समीर कुमार महासेठ

Budget-have-no-vision-sameer-mahaseth
पटना,  बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार की उपेक्षा की गई है। अमृत काल के बजट में दूर दृष्टि का अभाव है। 2047 तक यदि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होना है तो उसमें बिहार, बंगाल, झारखंड और उड़ीसा सहित पूर्वी राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लेकिन देश के आम बजट में पहले की तरह पूर्वी क्षेत्र के राज्यों की भारी उपेक्षा की गई है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए किसी बड़ी योजना की घोषणा इस बजट में की गई है। निश्चित रूप से बजट में बिहार के साथ भेदभाव किया गया है। लेकिन हम बिहार का विकास अपने बल पर करने के लिए संकल्पित हैं। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और आर्थिक रूप से मजबूत बनकर उभरेगा। केंद्र सरकार अपेक्षित सहायता नहीं देती है तो हम अपने रिसोर्सेज का प्रयोग करके बिहार के औद्योगिक ढांचे को मजबूत करेंगे और प्रदेश में निवेश आकर्षित करेंगे। बिहार के युवाओं में काफी बल है। हमारे तेजस्वी जी युवाओं की ताकत को रोजगार उपलब्ध कराकर लगातार बढ़ा रहे हैं। जब हर हाथ को काम मिलेगा, तभी देश का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: