मधुबनी : शुद्ध पेयजल उपलब्धता में पंचायत प्रतिनिधि और समुदाय नेटवर्क की बड़ी भूमिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मधुबनी : शुद्ध पेयजल उपलब्धता में पंचायत प्रतिनिधि और समुदाय नेटवर्क की बड़ी भूमिका

Pure-water-woekshop-madhubani
घोघरडीहा, प्रखंड स्वराज विकास संघ, जगतपुर, मधुबनी द्वारा 04 फरवरी 2023  "वाडी दृष्टिकोण का उपयोग करके सुरक्षित पेयजल कि उपलब्धता"  परियोजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्धता में पंचायत प्रतिनिधि और समुदाय नेटवर्क की बड़ी है भूमिका सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर टी०पी०सी. भवन, जयनगर में किया गया| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश समुदाय के बीच शुद्ध पेयजल के लिए सरकार के द्वारा चलिए जा रहे योजनाओ को लेकर सामुदाय और पंचायत प्रतिनिधियों के संवाद स्थापित करना था ताकि लोगो को इस के बारे में लोगो को जागरूक किया जा सकेI लगातार बाढ़ आने के कारण शुद्ध पेयजल की समस्या समुदाय के बीच एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है I खासकर कमला नदी के आसपास रहने वाले गांव में आयरन पदार्थ की बड़ी समस्या है I लगातार आयरन रोहित पानी पीने से जल जनित बीमारियों ने घेर रखा हैI लोगों के अंदर अभाव के कारण शुद्ध पेयजल की चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैI साथ ही दूसरा विकल्प उपलब्ध ना होने के कारण इन शुद्ध पेयजल से होने वाली समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा हैI जिसके के कारण लोगों का अधिकांस पैसा बीमारी के इलाज में खर्च हो जाता है तथा जानकारी के अभाव के कारण सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ से वंचित हैI घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ इस वंचित समुदाय को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए तथा समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं समुदाय के साथ संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रही है ताकि समुदाय की समस्या को सरकारी योजनाओं के सहारे कम किया जा सके जिससे अशुद्ध पानी पीने से होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकेI घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ, डब्ल्यूएचएच (वेल्थुंगरहिल्फ़) के सहयोग से मधुबनी जिला के 4 ब्लॉक (जयनगर, बाबूबरही, खजौली और अंधराठाढ़ी) के 50 गांवों में काम कर रही है। यह सभी गांव कमला नदी बेसिन के अंदर और बाहर स्थित हैं। कार्क्रम में बेल्ही दक्ष्णि के मुखिया श्री उमेश कुमार यादव, बेल्ही पूर्वी के मुखिया श्री लाल बिहारी मंडल, जयनगर प्रखंड वकील श्री चंदेश्वर प्रसाद, डोरवार के सरपंच सरोज कुमार तथा कई गाँव के वार्ड सदस्य ने चल रहे सरकारी योजनाओ की जानकारी लोगों से साझा किया। संस्था के ओर से डीफ  पंकज कुमार , रविंदर कुमार, मानस कुमार, प्रकाश कुमार, रविन्द्र कुमार, विमल कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद अत्ताउल्लाह, एवं संस्था के मंत्री वसुदेब मंडल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया| मुख अतिथि के रूप में सभी पंचायत के निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं समाज सेवी ने भाग लियI

कोई टिप्पणी नहीं: