जमुई। अक्सर इलाज के दौरान सही समय पर रक्त न मिलने पर लोगों की जान चली जाती है। रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए इसे ध्यान में रखते हुए। रक्त अधिकोष के संचालन के लिए शुरुआत से ही एक आदर्श व्यवस्था लागू है। जिसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को यदि रक्त अधिकोष से रक्त चाहिए तो वह उसी अनुपात में अपना रक्त जमा कर सम्बंधित रक्त समूह का रक्त प्राप्त कर सकते है। समस्या भी गंभीर हो जाती है जब रक्त अधिकोष में सम्बंधित रक्त समूह का रक्त उपलब्ध ना हो। इस प्रकार की समस्या को ध्यान में रखते हुए रक्तदान के साथ-साथ विभिन्न सामजिक कार्यों में उत्कृष्ट कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान रक्त के लिए परेशान परिजनों को बड़ी राहत दे रही है। इसी क्रम में जब विगत शुक्रवार को संस्थान के साथियों को बी पोजेटिव रक्त अधिकोष में उपलब्ध नहीं होने को लेकर परेशान परिजनों ने संपर्क किया। जिसके उपरांत संस्थान के रक्तवीर बी पोजेटिव के रक्तदाता गादी कटोना, जमुई निवासी निरंजन सिंह के पुत्र छोटू सिंह उर्फ काजल सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसे एक्सचेंज कर परिजन ने अपनी जरुरत पूरी की है। वहीं संस्थान से जुड़े सामजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने कहा की कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर एम्स,पटना में इलाजरत कैंसर पीड़िता चौदह वर्षीय अमृता कुमारी के लिए के लिए संस्थान के पटना सहयोगी रक्तवीर पिंटू शर्मा के सहयोग से नौवतपुर फील्ड निवासी चिन्नू कुमार, महावीर कैंसर संस्थान, पटना में इलाजरत कैंसर पीड़ित इम्तियाज़ आलम के लिए दीघा निवासी अमरेंद्र कुमार व बेगूसराय में रोड एक्ससीडेंट में गंभीर रूप से घायल उमा शंकर के लिए अमित कुमार ने रक्त उपलब्ध करवाया।
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बिहार : छोटू के स्वैच्छिक रक्तदान से बची अनजान की जान: प्रबोध जन सेवा संस्थान
Tags
# बिहार
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें