मधुबनी : कल आयोजित होने वाले गृह रक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

मधुबनी : कल आयोजित होने वाले गृह रक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण।

  • जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं अधिकारियों को किया संबोधित एवं तैयारियों का लिया जायजा। 

Homeguard-examination-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा आज हवाई अड्डा मैदान, मधुबनी में दिनांक 27 फरवरी से 06 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले गृह रक्षकों की दक्षता परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के मद्देनजर आयोजन स्थल पर पहुंचे। बताते चलें कि सभी प्रखंडों के हिसाब से दिनांक 27 फरवरी 2023 सोमवार को कलुआही, जयनगर एवं फुलपरास प्रखंड, 28 फरवरी  मंगलवार को खजौली, पंडौल एवं मधवापुर प्रखंड, 01 मार्च बुधवार को बाबूबरही, घोघरडीहा एवं बिस्फी प्रखंड, 2 मार्च गुरुवार को बेनीपट्टी, लखनौर, झंझारपुर एवं उमगाऊं (हरलाखी) प्रखंड, 03 मार्च शुक्रवार को रहिका, खुटौना, शहरी क्षेत्र (नगर निगम), 04 मार्च शनिवार को राजनगर, लदनिया एवं अंधराठाढ़ी प्रखंड,  05 मार्च रविवार को मधेपुर, लौकही एवं बासोपट्टी प्रखंड तथा 6 मार्च 2023 सोमवार को सुरक्षित दिवस रखा गया है। गौरतलब है कि निबंधन का समय पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाहन 10:30 बजे तक रखा गया है। इस अवधि के बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हवाई अड्डा मैदान में आयोजित ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 के आवेदन के आधार पर ही इस बार यह दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी इस मौके को उनके करियर के आखरी उम्मीद के रूप में देख रहे होंगे। ऐसे में पारदर्शी और कदाचारमुक्त दक्षता परीक्षा का आयोजन जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मी अपनी भूमिका को अच्छी तरह समझ लें। ताकि, कल से आरंभ होने वाली दक्षता परीक्षा के दौरान उन्हे किसी तरह की असमंजस की स्थिति से सामना न करना पड़े।  उन्होंने बताया कि यहां कुल 15 निबंधन काउंटर बनाए गए हैं। सबसे आखरी काउंटर उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिनके आवेदन के साथ उनका जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था। ऐसे में उनके नामों की सूची अलग से जिले के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है और ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अलग से काउंटर भी बनाया गया है। जहां उन्हें अपने जन्म प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा। जिसके बाद ही उन्हें दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। 


उन्होंने कहा कि दक्षता परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है। इतना ही नहीं, चेस्ट नंबर दिए जाने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक पद्धति से उपस्थिति ली जाएगी। उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का उनके काउंटर के आधार पर जत्था बनाया जाएगा। जिसके साथ जत्था प्रभारी सदैव मौजूद रहेंगे। सबसे पहले अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी। इसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थियों के सीना और ऊंचाई की जांच की जाएगी। इन सभी में अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।  इसके बाद अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉटपुट में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान किए जायेंगे। जिसके आधार पर उनकी मेघा सूची तैयार की जाएगी। सभी चरण का वीडियोग्राफी भी कराया जाएगा। साथ ही चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दौड़ के आयोजन के दौड़न लैप स्कोरर को अपना उत्कृष्ट देने को कहा गया है। पारदर्शिता बरतने के लिए आयोजन स्थल पर बड़े साइज का डिजिटल घड़ी भी लगाई गई है। सभी तरह की दक्षता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सफल मानते हुए आरक्षण रोस्टर के आधार पर मेघा सूची तैयार की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने वालों पर तुरंत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, आशीष प्रकाश अमन, प्रभारी खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, डीसीएलआर सदर, राकेश कुमार, सिविल सर्जन, डॉ ऋषिकांत पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: