- 26 फरवरी को आएंगे पटना, सेमिनार को करेंगे संबोधित
- भाकपा-माले के कई वरिष्ठ नेता पूर्णिया रवाना, महागठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी
पटना 24 फरवरी, पूर्णिया में महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित रैली में भाग लेने हेतु भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य कल फिर बिहार पहुंचेंगे. अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर वे 26 फरवरी को पटना पहुंचेंगे. इस बीच भाकपा-माले के कई वरिष्ठ नेता 24 फरवरी की देर शाम तक पूर्णिया पहुंच जायेंगे. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, वरिष्ठ माले नेता केडी यादव और भाकपा-माले विधायक दल के नेता का. महबूब आलम पूर्णिया की रैली में शिरकत करेंगे. इन राज्यस्तरीय नेताओं के अलावा सीमांचल के पार्टी नेता-कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में माले समर्थक जनता भी रैली में भाग ले रही है. भाकपा-माले ने कहा है कि पूर्णिया की रैली ऐतिहासिक होगी और भाजपा के खिलाफ एक व्यापक गोलबंदी का संदेश देगी. 26 फरवरी को माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य पटना में होंगे. उस दिन वे जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में ‘बिहार में सामाजिक बदलाव की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. (डाॅ.) रामवचन राय करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें