बिहार : अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक-सांस्कृतिक प्रतिवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

बिहार : अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक-सांस्कृतिक प्रतिवाद

  • लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर से पुलिस नोटिस वापस लो!

cpi-ml-condemn-notice-to-neha-singh-rathor
पटना 25 फरवरी, उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बुलडोजर सरकार के खिलाफ जन गीत गाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी सरकार की पुलिस द्वारा आपरधिक धरा के तहत पुलिस नोटिस भेजे जाने के खिलाफ आज पटना में जनसंस्कृति मंच और एआइपीएफ की ओर से नागरिक-सांस्कृतिक प्रतिवाद किया गया. बुद्धा स्मृति पार्क स्थल पर आयेाजित इस कार्यक्रम में एआइपीएफ के कमलेश शर्मा, वरिष्ठ नाटककार कुणाल झा, शिक्षाविद गालिब, माले के मीडिया प्रभारी कुमार परवेज, जनसंस्कृतिकर्मी प्रमोद यादव, पुनीत, अनिल अंशुमन और ऐक्टू नेता जितेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. प्रतिवाद कार्यक्रम की शुरूआत जसम के कलाकारों ने जनगीत से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलेश शर्मा ने काह कि भाजपा की सरकार सवाल उठाने वालों से तो डरती ही है अब वह एक लोक गीत गाने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर से भी डरने लगी है. हाल ही में उन्होंने यूपी की योगी सरकार के बुलडोजर राज के खिलाफ सोशल मीडिया में एक गीत गाया था. भाजपा शासन में लोकतंत्र व संविधान को गला घोंटना आम बात हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के क्रांतिकारी नेता सहजानंद की जयंती मनाकर अमित शाह नाटक कर रहे हैं, जिनकी सरकार ने 700 से अधिक किसानों की जान लेने के बाद कृषि कानून वापस किए थे. कार्यक्रम से नेहा सिंह राठौर पर से पुलिस नोटिस वापस लेने, इसके जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए योगी सरकार से माफी मांगने की मांग की गई. यह भी मांग की गई कि भाजपा शासन लोकतंत्र-संविधान और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बंद करे. कार्यक्रम का संचालन जसम के अनिल अंशुमन ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं: