नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आज मंगलवार को मशहूर मीडिया संस्थान BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर छापा मारकर दोनों जगहो के दफ्तरों को सील कर दिया। आज सुबह दिल्ली के कस्तूरबा मार्ग पर एक बिल्डिंग की पांचवीं और छठवीं मंजिल पर संचालित BBC ऑफिस पर 24 IT अफसरों की टीम ने छापा मारा। ऐसी ही एक कार्रवाई दूसरी टीम ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित बीबीसी के वहां स्थित दफ्तर में की। फिलहाल छापेमारी चल रही है और आईटी अफसर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ऑफिस के अंदर मौजूद अकाउंट विभाग के सभी कर्मचारियों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। जांच के बाद सब कर्मियों के फोन वापस कर दिये जायेंगे। सभी कर्मचारियों को एक ही कमरे में रखा गया है। उधर बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट में आने वाले कर्मचारियों को आफिस आने से मना कर दिया है। बीबीसी ने हाल ही में गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंटरी बनाई थी जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान बीबीसी कर्मियों व स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए थे। आयकर विभाग की तरफ से इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के सिलसिले में बीबीसी पर यह कार्रवाई की गई है। यह छापेमारी इसी गड़बड़ी से संबंधित सर्वे के लिए किया जा रहा है।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
Home
Unlabelled
बीबीसी के दिल्ली व मुंबई दफ्तर पर IT रेड, ऑफिस सील कर सर्वे
बीबीसी के दिल्ली व मुंबई दफ्तर पर IT रेड, ऑफिस सील कर सर्वे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें