बिहार : गांधी मैदान में इंद्रवज्र एप का प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2023

बिहार : गांधी मैदान में इंद्रवज्र एप का प्रदर्शन

  • गांधी मैदान में  बिहार राज्य आपदा प्रबंधन गेट  5 के पास Stall No.15 है

Bihar-diwas-gandhi-maidan
पटना. देश के कई हिस्सों में इन दिनों तेज आंधी, तूफान और बिजली गिरने से जान माल की भारी क्षति हो रही है. ऐसे में अब लोगों को बिजली गिरने की सूचना समय से पहले ही मिल जाएगी. जिससे जान-माल का नुकसान कम किया जा सकता है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की ओर से बिजली से बचाव के लिए इंद्रवज्र मोबाइल एप (Indravajra Mobile App) लॉन्च किया गया है. सभी लोगों से इस एप को अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की गई है. बिहार दिवस के अवसर पर कारितास इंडिया और बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी,सेवा केंद्र के द्वारा गांधी मैदान में इंद्रवज्र एप का प्रदर्शन किया गया है.दोनों संस्थाओं के द्वारा प्रथम प्रस्तुति है.इंद्रवज्र एप की जानकारी होने से आपदा को रोकने में सहुलियत मिलेगी. यह जरूरी है कि जब कभी आकाश में गरज व चमक की स्थिति बने तो सुरक्षित जगहों पर रहना ही एक बेहतर उपाय होता है.मौसम विभाग ने एक ऐसा एप लोगों को समर्पित किया है, जिससे एक क्लिक में वज्रपात की जानकारी मिल जाएगी.मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि ठनका गिरने से जन-धन की बहुत हानि होती है. इसलिए ‘इंद्रवज्र’ एप बनाया गया है.इस एप को चालू करने से लंबी दूरी के दायरे में यदि ठनका गिरने की संभावना रहती है, उसकी सूचना उसमें दिखाता है.यह आम आदमी के लिए बहुत ही उपयोगी है.इस एप को लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. फिल्ड में काम करने वालों व अन्य लोगों को यह काफी मददगार साबित होगा.अगर कोई कार से कहीं जा रहे हैं और बिजली कड़कने लगे तो कार के अंदर ही दरवाजे बंद करके बैठे रहें, क्योंकि बिजली कार पर गिरेगी तो उसकी ऊपरी सतह से होते हुए सीधे जमीन में चली जाएगी, कार के अंदर नहीं जाएगी. इस तरह की जानकारी को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है.यह बताया जा रहा है कि कोशिश करें कि मेटल के नल से भी दूर रहें. इस समय अगर आप पुल, नदी, झील में हों तो तुरंत बाहर निकलकर घर में आ जाएं या आने का मौका न हो तो निकलकर किसी जगह बैठ जाएं. जंगल में हों तो छोटी झाड़ियों के पास आ जाएं अथवा बड़े वृक्ष हों तो उससे थोड़ी दूर जाकर बैठ जाएं.  स्टाल पर बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के श्री जौन डीकूज,ग्लोबल प्रोग्राम के प्रोग्राम  कोडिनेटर, कारीतास इन्डिया के स्टेट कोडिनेटर श्री अभिषेक कुमार, श्रीमति निधी रानी प्रोग्राम एसोसिएट, श्री लोकेश एव श्री नवेनदु पाण्डेय, बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी और कारीतास इन्डिया के सहयोग से नवादा जिला के कौवाकोल प्रखंड  के 20 गांव मे ग्लोबल प्रोग्राम चलाया जा रहा है।यहा पर जलवायु परिवर्तन, सुखाड़, जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: