नयी दिल्ली : पंजाब के खौफ वाले दौर के जनक भिंडरावाले की तर्ज पर एक बार फिर खलिस्तान बनाने की मांग करने वाले अमृतपाल और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक पीछा कर आज शनिवार को दबोच लिया। अपुष्ट खबरों के अनुसार अमृतपाल के पास से उसकी गाड़ी में पुलिस को भारी मात्रा में असलहे भी मिले हैं। अमृतपाल को मोगा की तरफ गाड़ी से भागते समय पुलिस ने पीछा करते हुए जालंधर के मैहतपुर इलाके में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पंजाब पुलिस द्वारा घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग निकला था। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं और करीब डेढ़ घंटे की भागमभाग के बाद उसे जालंधर के निकट पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। मालूम हो कि खालिस्तान से जुड़े दीपसिद्धु के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का अमृतपाल प्रमुख है। उसके खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।
रविवार, 19 मार्च 2023
खालिस्तान बनाने की मांग कर रहे अमृतपाल गिरफ्तार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें