मधुबनी, जिले के हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित भाकपा कार्यालय में पार्टी की तीन दिवसीय बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने हेतू बैठक आयोजित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद सह भाकपा राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र नाथ ओझा ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता ने भारत माता की तिजोरी का चाबी ऐसे प्रधानमंत्री के हाथ मे दे दिया है। जिन्होंने उक्त चाबी को अदानी, अंबानी के हाथ में थमा दिया है, जिससे देश की जनता परेशान है। हमारा संविधान खतरे में है, जिसको लेकर बीजेपी हटाओ लोकतंत्र बचाओ का अभियान चलाया जाएगा। वहीं खेत यूनियन मजदूर के राज्य सचिव ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्य के कोने-कोने से लोग भाग लेंगे। सम्मेलन सोमवार से वुधवार तक चलेगा, पहला दिन सोमवार को उमगांव स्थित शहीद स्थल परिसर में आमसभा होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पूरे बिहार के करीब दो सौ कैडरों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव में भाजपा के गलत नीतियों का उजागर हो सकें। मौके पर राज्य सचिव राम नरेश ठाकुर, जितेन्द्र कुमार, शिव शंकर ठाकुर, राज्य परिषद सदस्य राकेश पांडेय, पूर्व प्रमुख राजेश पांडेय उर्फ बालाजी, चितरंजन कुमार,शशि कांत मिश्र, कपिलदेव साह, राघवेंद्र प्रसाद, रामानंद प्रसाद, दयानंद झा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
शनिवार, 18 मार्च 2023
मधुबनी : भाकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन कल से शुरू, तैयारी पूरी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें