मधुबनी, उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीएमजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सोमवार को आयोजित इस बैठक का उद्देश्य गत सप्ताह के दौरान अनुपालन किए गए कार्यों की समीक्षा करना और कार्य में तेजी लाने के लिए लक्ष्य प्राप्ति में आ रही कठिनाइयों को दूर करना है। ताकि कार्यालयी कार्यों में अपेक्षित लक्ष्य हासिल किए जा सकें। उन्होंने कर्म पुस्तिका के नियमित संधारण पर बल देते हुए जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेवान्त लाभ के लिए कर्मियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सेवा निवृत्ति से पूर्व ही उनके सेवांत लाभ की तैयारियां शुरू कर दी जाएं। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, पीजीआरओ, सदर, निधि राज, पीजीआरओ बेनीपट्टी, किशोर कुमार, वरीय उप समाहर्ता, मयंक सिंह, एडीएसएस, आशीष प्रकाश अमन, डीसीएलआर सदर, राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, कार्यपालक अभियंता विद्युत, मो अरमान, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 20 मार्च 2023
मधुबनी : विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें