बता दें कि तमिलनाडु के नाम पर वायरल हुए वीडियो की सच्चाई आने के बाद लगातार पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है. तमिलनाडु पुलिस भी जांच के लिए बिहार आई थी. बिहार में मनीष कश्यप पर पुलिस ने कई मामले में दर्ज किए हैं. कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है. हालांकि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस बीच मनीष कश्यप के नाम से एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई. अकाउंट मनीष कश्यप के नाम से था. मनीष कश्यप की तस्वीर लगाकर बताया गया था कि वह गिरफ्तार हो गए. इस भ्रामक पोस्ट पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिये भ्रामक वीडियो को प्रसारित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की अद्यतन कार्रवाई आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी करने के लिए वारण्ट प्राप्त कर लिया गया है. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अन्य राज्यों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए छापामारी की जा रही है. इस दौरान मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया. इनके SBI के खाते में 3,37,496 रु0, IDFC BANK के खाते में 51,069 रु0, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रु0 उपलब्ध हैं.कुल राशि 42,11,937 रुपये है. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले है, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है.मनीष कश्यप के नाम से संचालित @manishkashyap43 Twitter हैण्डल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक छवि (PHOTO) पोस्ट करके असत्य, अफवाह जनक एवं भ्रामक सन्देश फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-05/23 अंकित किया गया है. इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत कुमार पे0 योगेन्द्र द्विवेदी, सा0 बड़का ढकाइच, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर वर्तमान द्वारा शशिकांत शर्मा, सा0 गणेशपथ, रोड नं0-01, शिवपुरी, थाना शास्त्रीनगर, जिला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है.अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. काण्ड का अग्रतर अनुसंधान जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें