- "आग जलती रहे" का नारा फादर कॉन्सटंट लीबंस ने छोटानागपुर में अपनी प्रेरिताई की शुरूआत करते हुए दिया था जो आज भी प्रज्वलित है.
यह भी जाने
1885 में जमगाईं पहुंचे थे फादर फादर कॉन्सटंट लीबंस, तोरपा उनकी गतिविधियों का केंद्र बना
प्रत्येक वर्ष 19 मार्च का यह दिन फादर कांस्टेंट लीवंस के आगमन दिवस के रूप में मनाया जाता है.ईश सेवक स्वर्गीय फादर कॉन्सटंट लीबंस 19 मार्च 1885 को जामगाईं पहुंचे थे. वे यहां छह महीने तक रहे और छोटानागपुर के आदिवासियों, गरीबों के बीच अपनी समर्पित मिशनरी सेवकाई दी. उनका जन्म 10 अप्रैल 1856 को बेल्जियम के मूरसेलेदे में हुआ था.एक फ्लेमिश परिवार में हुआ था.वे चार भाई व छह बहनें थे.हाई स्कूल के बाद लीवंस रॉयसलेयर के माइनर सेमिनरी से फिलोस्फी की पढ़ाई की.फिर ब्रुजेस के सेमिनरी से थियोलॉजी की ट्रेनिंग प्राप्त की. मानव सेवा से प्रेरित होकर उन्होंने 1878 में येसु समाज में प्रवेश किया और 1880 में मिशनरी बनकर भारत आये.दो साल के नोविशिएट स्पीरिचुअल ट्रेनिंग पूरी करने के बाद थियोलॉजी की ट्रेनिंग के लिए वे इंडिया के पश्चिम बंगाल स्थित आसनसोल भेजे गए.14 जनवरी 1883 को कलकता में लीवंस को पुरोहिताभिषेक के बाद पुरोहित नियुक्त किया गया.तोरपा उनकी गतिविधियों का केंद्र बना. उन्होंने आदिवासी प्रथागत कानून में जानकारी एकत्र करना शुरु किया.उन्होंने जो खोज की थी वह जबरन श्रम, कर्ज से लदे लोगों की दयनीय स्थिति तथा व्यवस्थित भूमि विचलन की निराशाजनक स्थिति थी.उन्होंने सुसमाचारों के बारे बात करने के बजाए मुंडाओं को उनके मूल अधिकारों के बारे जानकारी दी और औपनिवेशिक अदालतों में बचाव करना शुरू कर दिया.विशेष रूप से वे अंग्रेजी मजिस्ट्रेटों को यह स्वीकार कराने में सफल रहे कि जनजातीय मामलों से निपटने के दौरान गैर लिखित प्रथागत कानून को ध्यान में रखा जाए.इस तरह मुंडा उन्हें अपने उद्धारकर्ता के रूप में देखते थे. फादर कॉन्सटंट लीबंस की मृत्यु सात नवंबर 1893 को टीबी से लेउवेन में हुई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें