बिहार : परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने का प्रयास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मार्च 2023

बिहार : परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने का प्रयास

Saving-traditional-song-bihar
पटना. इस समय ईसाई समुदाय का दुखभोग का समय चल रहा है.जो चालीस दिन का है.इस लिए ईसाई समुदाय चालीसाकाल कहते हैं.इस समय एस.के.लौरेन्स के नेतृत्व में व भक्त जनों के सहयोग से चालीसाकाल में प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग से संबंधित 'मुसीबत' नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. श्री लौरेन्स ने कहा कि आज बुधवार  01 मार्च 2023 को शाम 04.30 बजे से बालुपर मोहल्ला में स्थित आशा सदन, हॉली क्रॉस कॉन्वेन्ट में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.बताया गया कि इस भक्तिमय कार्यक्रम का संचालक तथा मुख्य गायक एस.के.लौरेन्स थे.उनके साथ शेखपुरा में स्थित आई.जी.आई. एम.एस. से आकर भक्तिमय कार्यक्रम में इग्नासिउस पीटर शामिल हुए. कहा गया  'मुसीबत' नामक गीत के गायक अपने-अपने स्कूल में अध्यापन कार्य करके थके-हारे हालत होने के बावजूद भी धार्मिक में शामिल होते हैं.जो आधुनिक गीत-संगीत के आगे परंपरागत गीत दम तोड़ने पर है.मगर एस.के.लौरेन्स व अन्य लोग परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने के लिए गत तेरह सालों से लगे हुए हैं. रंजीत ओस्ता, प्रदीप केरोबिन,करुणा कमल,किरण तथा हमेशा की तरह उपस्थित रहने वाली रीता अगस्टीन, अलका पौल, सिमरन,प्रवीण शाह, रोजलिन,माग्रेट, प्रशांत बेंजामिन, प्रियंका मार्टिन,कमल आदि गायक परंपरागत गीत को गाने में विख्यात हो चले हैं. उल्लेखनीय है कि आशा सदन की सिस्टरें भी काफी भक्ति भाव से इस भक्तिमय कार्यक्रम मे शामिल हुए.आशा सदन की डायरेक्टर सिस्टर उषा ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए कहा,कि प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित यह गीत सुनकर बहुत ही अच्छा लगा.प्रार्थना के दौरान बिहार, देश तथा विश्व-शान्ति, परीक्षा देने वाले विध्यार्थियों की सफलता, अस्वस्थ लोगों की चँगाई, ईसाई समुदाय तथा समस्त मानव के अच्छे स्वस्थ्य, खुशहाली तथा सुरक्षा की कामना की गई.

कोई टिप्पणी नहीं: