मधुबनी, आज 1 मार्च को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मधुबनी के सभागार में जिला अध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित बजट की समीक्षा कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने बताया कि बजट यथास्थितवादी और केंद्र सरकार की मदद पर आश्रित है। 10 लाख नौकरी का बजट में प्रावधान नहीं है, 10 लाख नौकरी नहीं यह छलावा है। विधायक ने बताया कि एक लाख करोड़ के योजना में इस साल कोई वृद्धि नहीं की गई इसलिए ग्रामीण विकास समाज कल्याण और कृषि जैसे 10 महत्वपूर्ण विभागों के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई प्रदेश की निकम्मी महागठबंधन की सरकार ने अपने पहले बजट से यह साबित कर दिया है कि यह बजट न तो युवाओं के लिए कोई भविष्य की रचना है ना तो बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई कार्यक्रम है, यह पूरी तरह से दिग्भ्रमित करने वाला बजट है जिसमे गांव गरीब महिलाओं की घोर उपेक्षा की गई है। एक तरफ केंद्र सरकार चाहती है कि तीन तलाक जैसा मुद्दा ना हो दूसरी तरफ बिहार की निकम्मी सरकार जिसको नीतीश कुमार और तेजस्वी चला रहे हैं उसमें तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को सुरक्षा देने की बात की गई है जोकि पूर्ण रूप से तीन तलाक को बढ़ावा देने का काम किया गया है। भारतीय जनता पार्टी इस विकाश विरोधी बजट की घोर निंदा करती है। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री देवेंद्र यादव संजीव कुमार पाटन जिला मंत्री राधा देवी पवन झा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार अरेर मंडल प्रभारी अविनाश कुमार झा सोशल मीडिया एवं आईटी सेल जिला संयोजक राजीव झा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बुधवार, 1 मार्च 2023
मधुबनी : किसानों, महिलाओं युवाओं को झांसा देने वाला बजट हैं : विनोद नारायण झा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें