मधुबनी, जिले के खुटौना प्रखंड के खुटौना बाजार डिस्ट्रिक्ट सीएचसी में सुवह एक 24 वर्षीय महिला रेनू कुमारी ने एक विचित्र शिशु को जन्म दिया। शिशु के जन्म होते ही मात्र 10 मिनट जिंदा रहा उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। यह बात इलाके में इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में शिशु को देखने महिला एवं पुरुष वहां पहुंच गए। जच्चा-बच्चा को इलाज कर रहे डॉक्टर विजय मोहन किसी ने नहीं बताया कि शिशु को जन्म देने वाली महिला पहाड़ी टोल निवासी हरे राम की पत्नी रेनू कुमारी है, जो पेट में तेज दर्द होने के बाद यहां आई थी। पूरे 9 महीने पर नवजात शिशु को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि शिशु के पीछे का सर नहीं था और हां तथा पर लंबा और मोटा था। आंख बड़ा होने के कारण डरावना जो देखने पर अजीब अजीबोगरीब लग रहा था। उन्होंने कहा कि इस तरह का बच्चा कभी-कभी दिखाई देता है। उन्होंने आगे बताया कि प्रसूता को सही पोषक तत्व नहीं मिलने तथा सही ग्रोथ नहीं होने के कारण इस तरह के शिशु जन्म लेता है।
बुधवार, 1 मार्च 2023
मधुबनी : महिला ने दिया विचित्र नवजात को जन्म
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें