बिहार : पटना में चार दिवसीय “कृषि विपणन पर राष्ट्रीय प्रदर्शनी” चार मार्च से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मार्च 2023

बिहार : पटना में चार दिवसीय “कृषि विपणन पर राष्ट्रीय प्रदर्शनी” चार मार्च से

agriculture-festival-in-patna-on-4march
पटना,01 मार्च, विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार पटना की ओर से चार दिवसीय “कृषि विपणन पर राष्ट्रीय प्रदर्शनी” का आयोजन एल.एन.मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, पटना में 04 मार्च 2023 से होने जा रहा है, जो 07मार्च 2023 तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ होंगे । विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, पटना  के मार्केटिंग अधिकारी (प्रभारी) के.के.मौर्य ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी है, जिसका लक्ष्य देश की कृषि विपणन प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना है, जिसमें ई-एनएएम, एफपीओ और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जागरूकता पैदा करने और किसानों और अन्य हितधारकों के बीच बड़े पैमाने पर प्रचार करने पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उदारीकरण के बदले हुए परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, प्रदर्शनी विपणन अनुसंधान और सूचना नेटवर्क, ई-एनएएम - राष्ट्रीय कृषि बाजार जैसी केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी और प्रत्यक्ष विपणन, ग्रेडिंग और मानकीकरण, कटाई के बाद की हैंडलिंग और कृषि की अच्छी भंडारण प्रथाओं पर प्रकाश डालेगी। उन्होंने बताया कि पटना में कृषि विपणन पर इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजन के लिए हम डॉ. एन. विजया लक्ष्मी, जे.टी. सचिव (विपणन) एवं कृषि विपणन सलाहकार, भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पटना में कृषि विपणन पर ऐसी राष्ट्रीय प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आभारी है। कृषि विपणन के क्षेत्र में बिहार और पूर्वी भारत के आसपास के राज्यों के जन स्तर पर किसानों, कृषि-उद्यमियों और अन्य हितधारकों के लिए प्रदर्शनी बहुत उपयोगी होगी। विभिन्न केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार आईएएस, सीबीबीओ, एफपीओ सहित संगठनों के चार दिनों तक उक्त प्रदर्शनी में भाग लेने की संभावना है। मार्केटिंग अधिकारी (प्रभारी) ने बताया कि केंद्र सरकार की कृषि विपणन नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए विपणन और निरीक्षण निदेशालय (DMI) की स्थापना वर्ष 1935 में की गई थी। निर्माता-विक्रेताओं के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने की दृष्टि से देश में कृषि और संबद्ध उत्पादों के विपणन के एकीकृत विकास के लिए निदेशालय अपनी स्थापना के समय से ही जिम्मेदार है। यह देश में निम्नलिखित कृषि विपणन योजनाओं की नीतियों के कार्यान्वयन में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच घनिष्ठ संपर्क बनाए रखता है। वर्तमान में एगमार्क ग्रेडिंग केवल आंतरिक व्यापार तक ही सीमित है। वर्तमान में बिहार में एगमार्क के तहत अधिकृत पैकर्स हैं। एगमार्क के तहत वर्गीकृत वस्तुओं में घी, मिश्रित खाद्य वनस्पति तेल, ग्राउंड मसाले और साबुत मसाले, अनाज, दालें और शहद शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: