राज महाजन दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह में गेस्ट के रूप में नजर आए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

राज महाजन दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह में गेस्ट के रूप में नजर आए

Raj-mahajan
1 मार्च 2023, लोनी, गाजियाबाद। राष्ट्रीय सोच समाचार पत्र की ओर से दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, लोनी, गाजियाबाद में आयोजित होली मिलन समारोह में मशहूर संगीतकार राज महाजन पहुंचे. उन्हें स्कूल की ओर से करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। राज महाजन को मंच पर महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर नाथ जी एवं अधिवक्ता राजीव कुमार ने होली के अवसर पर स्वनिर्धारित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज का स्वागत मनोज कुमार चौधरी (मुख्य संपादक, राष्ट्रीय सोच), एडवोकेट राजेश कुमार, संजीव कुमार, एडवोकेट निर्मेश चौधरी, एडवोकेट ललित चौधरी और सुमित प्रताप सिंह (स्पोर्टमैन) ने किया. राज महाजन ने  राष्ट्रीय सोच को समस्त टीम को धन्यवाद किया। समारोह में राज महाजन के साथ अश्विनी राजपूत (वाइस प्रेसिडेंट, Moxx Music Private Limited) भी नजर आए। इस इवेंट में राज महाजन के साथ मशहूर बॉडी बिल्डर पारस गुप्ता भी शामिल हुए. गोरतलब है, पारस गुप्ता बॉडीबिल्डिंग में Mr  World  रह चुके हैं. गौरतलब है, "बिग बॉस 10 में सबसे संभावित प्रतियोगियों में से एक के रूप में राज महाजन का नाम सुर्खियों में था"। वह अपने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित टीवी शो "म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन" के होस्ट रह चुके हैं। राज महाजन ने संगीत निर्देशक और निर्माता के रूप में 1500 से अधिक संगीत एल्बमों में काम किया है। उन्होंने कई कॉमेडी वीडियो में भी काम किया है जहां आप उन्हें अभिनेत्री अजिता झा (भाभी जी घर पर हैं फेम) के साथ अभिनय करते हुए देख सकते हैं। राज महाजन एक प्रसिद्ध संगीत निर्देशक, निर्माता, गीतकार, लेखक और एक कलाकार उद्यमी हैं। वह BinacaTunes Media Private Limited और Moxx Music Private Limited नाम की 2 कंपनियों के संस्थापक और सीईओ हैं। वह न्यू मॉर्निंग न्यूज के अध्यक्ष हैं। वह अपने एनजीओ 'मां इंद्र फाउंडेशन' के तहत मानव कल्याण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपने रिकॉर्ड लेबल Moxx Music Company के तहत नवोदित गायकों, अभिनेताओं, गीतकार सहित प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है। राज महाजन ने एक YouTube चैनल भी शुरू किया है जहां वे अपने व्लॉग अपलोड करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: