मधुबनी : डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

मधुबनी : डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारम्भ

  • 1 से 19 आयुवर्ग 2600582 बच्चे बच्चियों और किशोर किशोरियों को अल्मेंडाजोल की खिलाई जाएगी गोली

Krini-mukt-diwas-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा सदर अस्पताल, मधुबनी के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर एक छोटी बच्ची को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। बताते चलें कि दिनांक 16 मार्च 2023 दिन गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर अल्मेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 आयुवर्ग 2600582 बच्चे बच्चियों और किशोर किशोरियों को अल्मेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके अंतर्गत 3870 विद्यालय आच्छादित होंगे। उन्होंने कहा कि सुविधानुसार अपने नजदीक के विद्यालय अथवा आंगनवाड़ी में अल्मेंडाजॉल की गोली ली जा सकती है। इसके लिए उस विद्यालय या आंगनवाड़ी में नामांकित होना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कृमि जनित समस्यायों से ग्रसित होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और ऐसे में उनकी गतिविधियां संकुचित हो जाती हैं। बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो अधिक सक्रियता से अपनी भूमिका निभा सकेंगे और विद्यालयों में आवक भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश 16 मार्च को गोली का सेवन न किया जा सका हो तो 20 मार्च को पुनः इसका मॉप अप डे रखा गया है। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन, डॉ ऋषिकांत पांडेय ने बताया कि अल्मेंडाजोल की गोली को निगल कर नहीं बल्कि, चबा कर खाने का प्रावधान है।  तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों को चम्मच के पानी में घोलकर पिलाना चाहिए। इसे खाने से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता।  16 मार्च को जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरे दिन सक्रिय रहकर समूचे गतिविधि को मॉनिटर करता रहेगा। उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, पंकज कुमार, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, प्रमोद कुमार झा सहित सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: