- मोदी सरकार के इशारे पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : चुन्नू सिंह
- राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने पर एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
पटना. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन करने के उपरांत बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने कहा कि जनता के हित में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले हमारे नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष की आवाज को दबाने की कुत्सित प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही है. नेता राहुल गांधी के सदस्यता को रद्द करने की जल्दबाजी जिस प्रकार से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिखाई गई वो हास्यास्पद है और लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में इसे याद रखा जाएगा. एनएसयूआई देशव्यापी आंदोलन चलाएगी और प्रदेश में सभी जगह विरोध मार्च निकाला जाएगा. हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हम सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही नेतृत्व को उखाड़ फेंकेंगे. पुतला दहन से पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं गए. इस दौरान पुतला दहन करने वालों में अली राजा हाशमी, विवेक पटेल, आदित्य राज, आसिफ, संतोष रमीज़ रजा सुधाकर, आदित्य, शशि, महताब समेत सैंकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें