बिहार : अररिया के सांसद एवं फारबिसगंज विधायक ने किया अमृत महोत्सव का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 मार्च 2023

बिहार : अररिया के सांसद एवं फारबिसगंज विधायक ने किया अमृत महोत्सव का उद्घाटन

  • फारबिसगंज में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
  • डॉग स्क्वायड का करतब, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Amrit-mahotsav-forbisganj
फारबिसगंज/अररिया, 04 मार्च, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना तथा दरभंगा द्वारा फारबिसगंज (अररिया) के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, फारबिसगंज के नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी, केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यालय प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार तथा कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एमएन सरकार, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इसके बाद फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शनी अपने आप में अनोखी है। यह एक बहुमूल्य विरासत को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के वीर सपूतों, महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जिन्होंने अपनी कुर्बानियां देकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज उनके जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों की वजह से भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि 2027 तक भारत विश्व का तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरण किया गया, जोकि विश्व की सबसे बड़ी योजना के रूप में उभर कर सामने आया है। युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा कल के भारत के भविष्य हैं। उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए। उन्हें अपने अंदर नैतिकता, निष्ठा आदि का विकास करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा की यह प्रदर्शनी मूल रूप से स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथाओं के बारे में लोगों को बताना है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक बीते 8 वर्षों में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के तहत केंद्र सरकार की जितनी भी उपलाधियां रही हैं, उसके बारे में इस प्रदर्शनी में बताया गया है। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यहां की जनता को इसे जरुर देखना चाहिए। केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यालय प्रमुख क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार के बीते 8 वर्षों के दौरान चलाई जा रही योजनाओं और उनकी उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताना है। विषय प्रवेश एवं स्वागत संबोधन के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यक्रम प्रमुख क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी आम जनों को खासकर युवा पीढ़ी को देश की आजादी, उनके घटनाक्रमों एवं उनमें योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम शहीदों के बारे में अवगत कराना तथा उन्हें जागरूक करना है।


Amrit-mahotsav-forbisganj
कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ शर्मा को ससम्मान अंग वस्त्र, पाग़ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की ओर से डॉग स्क्वायड (श्वान दस्ता) का करतब दिखाया गया। कार्यक्रम स्थल पर श्वानोंं ने योग एवं अपनी दक्षता के कई करतब दिखाएं, जिसे देखकर दर्शकों में कौतूहल का विषय बना रहा। करतब दिखाने वाले श्वानों में लिवि (मादक खोजी श्वान), लूना (खोजी श्वान), जैमिनी (बम निरोधक श्वान), रॉकी (मादक खोजी श्वान) तथा  रैंक (बम निरोधक श्वान) शामिल थे। श्वान दस्ता के लूना ने अपने जबड़े में फूलों का गुलदस्ता मंच पर ले जाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अररिया सांसद को भेंट किया। यह दृश्य देखने लायक था। एसएसबी की महिला अधिकारी डॉली कुमारी झा ने बताया कि यह लूना का आखिरी शो है। वह इस महीने अवकाश ग्रहण कर लेगा। कार्यक्रम स्थल पर एसएसबी 56वीं बटालियन के द्वारा बाल एवं मानव तस्करी को रोकने हेतु जागरूकता वीडियो दिखाया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सीआरपीएफ 215 बटालियन जमुई की ओर से चिकित्सा जांच शिविर, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के जागरण कल्याण भारती, जीविका द्वारा स्टाल भी लगाया गया था।


Amrit-mahotsav-forbisganj
कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को मौके पर सांसद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष एवं विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जेनिथ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम स्थल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब  सराहा। साथ ही सांस्कृतिक दल ने भी गीत संगीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की शुरुआत द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं फारबिसगंज की आम जनता के साथ एक जागरूकता रैली निकालने के साथ हुई। केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार एवं कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने रैली में जी20, आजादी का अमृत महोत्सव, सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर बनी तख्तियां लेकर फारबिसगंज के विभिन्न इलाकों में घूम कर नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया कि कि अगले 3 दिनों तक इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा उन्होंने वहां उपस्थित जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी संचालन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: