बेतिया : बिहारी मजदूरों पर तमिलनाडु में हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। बिहार पुलिस ने एक ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। इससे पहले बिहार पुलिस मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्त करने पहुंच गई थी। इसी के फौरन बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने के मामले में बार—बार पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद भी मनीष कश्यप पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे। तब पुलिस ने मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट प्राप्त किया। इसके साथ ही मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती का आदेश भी बिहार पुलिस ने प्राप्त कर लिया। लेकिन कुर्की जब्ती के पहले ही मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। अपने ट्वीट में बिहार पुलिस की ओर से लिखा गया कि तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य भ्रामक और उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने और आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस और ईओयू की दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण किया।
रविवार, 19 मार्च 2023
बिहार : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें