- जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
मधुबनी, जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी प्रवीण कुमार ठाकुर एक दैनिक अखबार के बासोपट्टी प्रखंड संवाददाता है, जो रविवार की शाम करीब 8बजे अपने घर से मधुबनी के लिए गाँव से गुजरने वाली कोशी नहर की शाखा वाली रास्ते से निकला। रास्ते में राढ़ से नरैला जाने वाली रास्ते के बीच कोशी पुल के पास बने डायवर्सन के बीच एक अपाची (बाईक) पर सवार तीन अज्ञात अपराधी द्वारा आगे से घेर लिया। आईरा, मधुबनी महापरिवार के सदस्यों ने प्रवीण ठाकुर पर हुए हमले का घोर निंदा किया और पुलिस से घटना के उद्भेदन व अपराधी वह अपराधी गिरफ्तारी की मांग की है। इसको लेकर आईरा, मधुबनी जिला अध्यक्ष अजयधारी सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों से मोबाइल पर बात किया। वही मधुबनी एसपी व कलुआही थाना प्रभारी ने कहा कि मामला को देख रहे हैं, जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लेने का पुलिस ने आश्वासन दिया। साथ ही दैनिक जागरण के पत्रकार सुनील मिश्रा के निधन पर सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया और उनके शोकाकुल आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आगामी 5 मार्च 2023 को होने वाले आईरा स्थापना दिवस राज्य सम्मेलन तिथि की आगे बढ़ाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। राज्य सम्मेलन की आगामी तिथि की घोषणा जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। मौके पर मौजूद पत्रकार आईरा जिला अध्यक्ष अजयधारी सिंह, आईरा जिला उपाध्यक्ष मो०करीमुल्ला, फुलपरास अनुमंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, झंझारपुर प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, मनीकुमार, प्रदीप कुमार नायक, शंकर यादव, आलोक कुमार झा, ललित कुमार राय, राहुल विद्यार्थी, गोविंद कुमार शर्मा तथा अन्य पत्रकार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें