पटना: तमिलनाडु में बिहारियों से मारपीट वाले फर्जी वीडियो वायरल करने में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को आज बुधवार को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। इस क्रम में पटना हवाई अड्डे पर मनीष कश्यप ने मीडिया के सामने साफ कहा कि उन्हें बिहारी नेताओं पर भरोसा नहीं है। लेकिन बिहार आज नहीं तो कल जरूर बदलेगा। बिहार के मजदूरों के लिए हम सबको जीतना ही होगा। तभी हमारा बिहार बदलेगा। ऐसा नहीं हुआ तो हम दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाते रहेंगे। जब पत्रकारों ने मनीष से पूछा कि क्या उन्हें फंसाजा जा रहा है, इसपर उसने कहा कि जो भी होगा मुझे संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। हवाई अड्डे पर आरोपी यूट्यूबर ने यह भी कहा कि उनपर जो फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह गलत है। उन्हें न्यायालय तथा बिहार और तमिलनाडु की पुलिस पर भरोसा है। लेकिन बिहार के नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं। बिहार को यहां के नेताओं ने ही बर्बाद किया है। उसने यह भी बताया कि उसका सारा वीडियो यूट्यूब पर है। उसे देख लिजिए। सब पता चल जाएगा। मैंने केवल इतना बोला है कि बिहार के मजदूरों को दिक्कत होती है। यह एक सच्चाई है जो सबको पता है। ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाए जाने पर मनीष कश्यप ने कहा कि भारत में यह पहली बार है किसी पत्रकार को इस तरह बाहर ले जाया जा रहा है। तमिलनाडु में बिहारियों पर हिंसा वाले फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहले ही रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है।
गुरुवार, 30 मार्च 2023
बिहार : मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ले गई ट्रांजिट रिमांड पर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें