पटना : बिहार बोर्ड ने आज मंगलवार को दिन के 2 बजे इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री ने आज दिन के दो से ढाई बजे के आसपास रिजल्ट की घोषणा की। वर्ष 2023 में कुल 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जबकि पास होने वाले छात्रों का प्रतीशत 83.07 रहा। विज्ञान संकाय में कुल 83.93 फीसदी बच्चे पास रहे। इस वर्ष कला संकाय में पूर्णिया की मोहाद्देसा तो विज्ञान संकाय में आयुषी बिहार टॉपर रही। बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटर रिजल्ट के अनुसार विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन बिहार में टॉपर, जबकि नालंदा के हिमांशु दूसरे पोजिशन पर रहे। टॉप 10 में औरंगाबाद के शुभम तीसरे स्थान, सारण की अदिति चौथे स्थान और अररिया की रमा भारती पांचवे स्थान पर रही। वहीं कला संकाय में पूर्णिया की मोहाद्देसा ने टॉप किया है। मोहाद्देसा उच्च मा. विद्यालय बायसी की छात्रा है और उसे कुल 475 अंक प्राप्त हुए। इंटर के छात्र अपना रिजल्ट बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस मैसेज भेजकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप करके इसे 56263 पर सेन्ड करना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट के माध्यम से आ जाएगा।
मंगलवार, 21 मार्च 2023
बिहार : इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें