बिहार : बाढ़ में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मार्च 2023

बिहार : बाढ़ में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

  • बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

Amrit-mahotsav-badh
बाढ़, 25 मार्च, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 'ज्ञानू' ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, उपाध्यक्ष लीला देवी, डीएसएलआर अनिल कुमार आर्य, अतिरिक्त एसडीएम राजेश कुमार, सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा, सीबीसी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार, सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज, बाढ़ के प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक मोहम्मद इलियास तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह राजू भी उपस्थित थे। बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह(आईपीएस) प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे, उन्होंने प्रदर्शनी की प्रशंसा की तथा स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 'ज्ञानू' ने फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बाढ़ में हर वर्ष होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के फोटो प्रदर्शनी के आयोजन से युवाओं में आजादी के दीवानों के प्रति एवं उनके योगदान के बारे में न केवल जानकारी मिलेगी बल्कि उन्हें उनसे प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश और बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बाढ़ में इस प्रकार का आयोजन किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी काफी सूचनाप्रद है। कार्यक्रम के दौरान विषय प्रवेश संबोधन के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य यहां की जनता को खासकर युवा पीढ़ी को आजादी के महान एवं गुमनाम नायकों से रूबरू करवाना तथा वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा जारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कराना है। केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक  कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम अगले 3 दिनों तक इसी प्रकार अनवरत चलता रहेगा, जिसमें गीत, संगीत एवं नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स और छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव, जी20, मिलट्स आदि की तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। प्री-पब्लिसिटी के तौर पर मोकामा तथा बाढ़ की टीमों के बीच महिला कबड्डी मैच खेला गया, जिसमें विजेता टीम मोकामा रही। विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के गुरजीत सिन्हा, निशांत, अशोक कुमार भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: