- जन सुराज पदयात्रा: 175वां दिन
जन सुराज अगर दल बनता भी है तो किसी पार्टी के साथ गठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं है, ये एक सामाजिक प्रयास है
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मढ़ौरा में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग समझते हैं कि मैं राजनीतिक दलों और नेताओं को सलाह देता हूं और उनको व्यवस्थित करके चुनाव जीतने में मदद करता हूं। पहले मैं ये काम दूसरे दलों और नेताओं के लिए करता था, अब मैंने सोचा ये काम बिहार की जनता के लिए भी कर सकता हूं। मैं जनता को संगठित करने की कोशिश कर रहा हूं। वो मिलकर एक दल बनाएं, ताकि मैं उस दल का मदद करूं और सही लोग राजनीति में आकर बिहार का भला करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरी सोच नई व्यवस्था बनाने की है। इसमें गठबंधन का सवाल पैदा ही नहीं होता है। इस पूरी नई व्यवस्था बनाने में या तो आप अर्श पर हैं या फिर फर्श पर हैं। अगर इस पूरी परिकल्पना से लोग जुड़ेंगे और बिहार के लोगों को ये समझ आएगा तो चुनाव में इतनी सीट जीतेंगे की गिनना मुश्किल हो जाएगा। बिहार के लोगों को अगर जन सुराज समझ नहीं आया तो चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा। इसलिए गठबंधन का कोई सवाल नहीं बनता है।
टूटी हुई सड़क तो दोबारा बन जाएगी, लेकिन ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के कारण अनपढ़ रह गई एक पीढ़ी कभी दोबारा शिक्षित नहीं हो पाएगी
जन सुराज पदयात्रा के दौरान मढ़ौरा में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने का सबसे बड़ा कारण है स्कूल, शिक्षक और बच्चों के समायोजन का न हो पाना। जहां शिक्षक हैं, वहाँ बिल्डिंग नहीं है, जहां बिल्डिंग है, वहाँ शिक्षक नहीं हैं, और जहां दोनों हैं, वहाँ बच्चे नहीं हैं। अगर एक शब्द में शिक्षा व्यवस्था को समझना चाहते हैं तो स्कूलों में सिर्फ खिचड़ी बांटी जा रही है और कॉलेजों में सिर्फ डिग्री बांटी जा रही है। पढ़ाई दोनों में कहीं नहीं हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे पढें-लिखें मुख्यमंत्री के रहते हुए बिहार में पिछले 5 से 7 सालों मे शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना ये उनके शासन काल का सबसे काला अध्याय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कल बिहार में एक अच्छी सरकार आ जाएगी तो टूटी हुई सड़क बन जाएगी। लेकिन जो पीढ़ी इस शिक्षा व्यवस्था की वजह से आशिक्षत रह गई है। अब अगर अच्छी सरकार आ भी जाए तो भी उसको शिक्षित समाज के पीछे ही रहना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें