मधुबनी : मिथिला महोत्सव में चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मार्च 2023

मधुबनी : मिथिला महोत्सव में चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Mithila-mahotsav-art-compitition-madhubani
मधुबनी, मिथिला महोत्सव 2023 के अवसर पर दूसरे दिन आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 70 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई। बताते चलें कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन दिन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मिथिला की संस्कृति के भाव को थीम के रूप में चिन्हित करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। वरिय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, साहब रसूल द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त अवसर पर निर्णायक मंडली में मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ के कनीय आचार्य रानी झा एवं संजय कुमार जायसवाल शामिल हैं।  इस मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल, मधुबनी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, मधुबनी, शिवगंगा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जी एम एस एस उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट हाई स्कूल राजनगर, राजकीयकृ मध्य विद्यालय कटाई, बसुआरा सहित अन्य प्रतिभागी भी शामिल हुए। उक्त अवसर पर डॉ मीनाक्षी कुमारी, आभा कनक और आरती कुमारी की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, शिखा झा, द्वितीय स्थान, दिव्यांशु दास एवं तृतीय स्थान, अदिति कुमारी ने प्राप्त किया। समूचे आयोजन में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: