मधुबनी : शिक्षक संघ इकाई द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह हुआ आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मार्च 2023

मधुबनी : शिक्षक संघ इकाई द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह हुआ आयोजित

Retired-teachers-madhubani
मधुबनी, राम कृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी में एल.एन.मूटा शिक्षक संघ इकाई द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। एल.एन.मूटा कालेज इकाई के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. रामेश्वर झा, डॉ. श्री नारायण यादव, डॉ. बिनोद कुमार झा 'आजाद', डॉ. लव कुश शर्मा, डॉ. अमरनाथ झा, डॉ. सैयद अबुल अफ्शाह, डॉ. श्रुतिधारी सिंह तथा डॉ. बिनोद कुमार झा को सुदीर्घ अवधि तक अध्यापन कार्य करने के बाद सेवानिवृत्ति पर भावभीनी बिदाई दी गयी। मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार सिंह झा के भगवती वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मौके पर महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त शिक्षक डॉ. चन्द्रमोहन झा,डॉ. मुक्तेश्वर राय, डॉ. जी.एम.झा, डॉ. खुशीलाल मण्डल, डॉ. शशि शेखर झा, डॉ. बद्दीउर जामा के साथ प्रो. अशोक कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह झा, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. बरखा अग्रवाल, डॉ. हनी दर्शन, सिंपल कुमारी, धीरेन्द्र कुमार राय, डॉ. मरहूब आलम, सत्येन्द्र कुमार सत्या, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. शिव कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार आदि वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। वहीं, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. अवधेश कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में इन्होने कहा कि हमें सेवानिवृत्त शिक्षकों से उनकी अध्यापन शैली से प्रेरित होना चाहिए। प्रो. रामेश्वर झा, डॉ. श्रुतिधारी सिंह, डॉ. लव कुश शर्मा तथा डॉ. बिनोद कुमार झा 'आजाद' ने शिक्षक संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालयके कुछ अविस्मरणीय अवसरों को रेखांकित कर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को उद्घाटित किया। प्रमोद कुमार पासवान के  गायन तथा डॉ. बरखा अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: