- बिहार में 10 में से 9 बल्ब एनटीपीसी के सहयोग से जलते है
कांटी/मुज्जफरपुर, एनटीपीसी काँटी में आज, दिनांक 28.03.2023 को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी काँटी के परियोजना प्रमुख के. एम. के. पृष्टि ने विगत वर्षों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रेस कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी काँटी अपने व्यावसायिक संचालन कार्यो के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की नीतियों से काँटी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है । मीडिया को एनटीपीसी काँटी के उत्पादन के बारे मे बताते हुए श्री पृष्टि ने कहा कि " काँटी स्टेशन एनटीपीसी के नॉन पीट हैड स्टेशन में पहले स्थान पर है जो कि बहुत गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिट #4 ने 11.06.2022 को निर्बाध बिजली उत्पादन के मामले मे 197 दिनों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया और 109 दिनों के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया है । काँटी स्टेशन ने कर्मियों की कार्य-कुशलता के फलस्वरूप सदैव इतिहास रचा है। इस वर्ष 2022-23 के दौरान काँटी स्टेशन ने दिनांक 27-03-2023 तक 2946 एम यू विद्युत का उत्पादन कर एमओयू टार्गेट को प्राप्त कर लिया है। इस वर्ष ऐश यूटिलाइजेशन (Ash Utilization) का कार्य, मानक 100 प्रतिशत से बढ़कर 107% प्राप्त किया गया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। एनटीपीसी कांटी स्वास्थ्य, सुरक्षा के सभी मानक को पूरा करती है" मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “समाज कल्याण में एनटीपीसी काँटी कभी पीछे नहीं रहा है। हमने हर हफ़्ते आस पास के गाँव में मेडिकल कैम्प लगवाया है जिससे अभी तक क़रीब 2500 गाँव वाले लाभान्वित हुए है । आज के डिजटल युग में दुनिया के कदम से कदम मिलाने के लिए शिक्षा के आधुनिक तरीके और कंप्यूटर का ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमने कांटी के 5 सरकारी विद्यालयों में स्मामर्ट क्लास रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है । छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए हमने यहां के स्थानीय स्कूलों में wellness program शुरू किया है। महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए हमने मशरूम प्रशिक्षण, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण, लाख चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । युवाओं के रोज़गार और कौशल विकास के लिए हम 30 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए जल्द ही भेजेंगे। ये ट्रेनिंग CIPET यानि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी, हाजीपुर में तीन महीने के लिए आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी काँटी ने इस वर्ष कई नए पहलों की शुरुआत की है। ये सब तो सामाजिक सरोकार बढ़ाने के लिए एनटीपीसी काँटी द्वारा उठाए गए कुछ चुनिंदा कदमों में से है, इनमें से बहुतों की खबर घर-घर लोगों तक पहुंचाने में आप प्रेस प्रतिनिधियों का भी हाथ है। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ।” प्रेस वार्ता के दौरान, श्री पृष्टि ने प्रेस कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया । कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख के. एम. के. पृष्टि के साथ आनंद बनर्जी (महाप्रबंधक – प्रचालन एवं अनुरक्षण), मनोज सिन्हा (महाप्रबंधक –), पार्था नाग (महाप्रबंधक –), के एम प्रशांत (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), ,एचआर, सीएसआर एवं प्रचालन विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें