- - 23 मार्च को होगा युवा संकल्प दिवस का आयोजन
सीहोर। मंगलवार को सीहोर में स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा सीहोर के विभिन्न जगह पर रोजगार सृजन केन्द्र के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा चलाये जा रहे अभियान को जिला समन्वयक विनीत दुबे ने विस्तार से समझाया उन्हांेने बताया कि विश्व के प्रत्येक देश की प्रगति में उसकी एक अपनी ताकत होती है जिसके आधार पर वह आर्थिक-भौतिक प्रगति करता है। भारत की सबसे बडी पूंजी है भारत की युवा शक्ति आज यदि प्रत्येक युवा खुद का रोजगार का सृजन करे तो वो दिन दुर नही जब भारत पुनः सोने कि चिडिया बन जाए। माईएसबीए एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस एप में आप सभी रजिस्टेशन कर इस अभियान से जुड कर लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर 23 मार्च को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला रोजगार सृजन केन्द्र तहसील चैराहा स्थित में गुरूवार को सांय साढे चार बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिसमें सीहोर जिले में अपने नए स्टार्टअप से सीहोर को पहचान दिलाने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जावेगा जिसमें मुख्य रूप से यह युवा उद्यमी रहेगंे जिन्होने खुद के दम पर नया उद्योग कर बेरोजगारों को रोजगार दिया है। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, विनीत दुबे, गौतम पटना, विद्यार्थी परिषद् के विवेकानंद शर्मा, कृपाल सिंह, डाॅ गार्गी सिंह,आशीष, यूसीआई कोचिंग के उपेन्द्र परमार, राहुल परमार सर, सहित युवा विद्यार्थी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें