आरा, भोजपुर के उदवंत नगर में अपने घर पर पढ़ाई कर रही 8 वर्षीय मासूम बच्ची की गोली मार हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली इस वारदात को हत्यारों ने महज इसलिए अंजाम दिया कि मासूम बच्ची के पिता के साथ उनका 6 बीघा जमीन के लिए विवाद चल रहा था। इसी रंजिश की बली पर उन्होंने मासूम बच्ची को चढ़ा दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे 8 वर्षीय मासूम बच्ची अपने घर पर पढ़ाई में जुटी थी। अचानक उसी समय गेट पर कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही बच्ची ने गेट खोला, उन्होंने उससे पिता के बारे में पूछा। जैसे ही बच्ची ने उन्हें जवाब दिया, उन्होंने बच्ची के सीने में गोलियां दाग दीं। मासूम बच्ची वहीं ढेर हो गई। घटना के बाद से ही बच्ची के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से आंसू थम ही नहीं रहे। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि जमीन के महज एक टुकड़े के लिए उनकी मासूम सी बच्ची को मार डाला। उन्होंने उन आरोपियों के नाम भी बताए जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। प्राथमिकी में पिता ने बजरंगी सिंह सोनू और प्रेमचंद कमलेश को आरोपित किया है जिनके साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है।
शनिवार, 25 मार्च 2023
बिहार : थी जमीन की लड़ाई, 8 वर्षीय बेटी को मार दी गोली
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें